रायपुर । देखने वालों की सांस उस वक्त रह जाएगी अंटकी, जब 24 अगस्त को सप्रे शाला मैदान में (Sapre Shala ground) लड़कियों की मंडलियां फोड़ेंगी मटकी (Girls’ circles will break Curd pot)। ये दही हांड़ी (Curd pot) की मटकी  क्रेन के सहारे 30 फीट () ऊपर रहेगी लटकी। क्यों ये बात अपकी भी नजर में खटकी? पहला पुरस्कार होगा 31 हजार, तो फिर कीजिए 24 अगस्त का इंतजार। उसी दिन हो जाएगा फैसला कि कौन बनेगा इस प्रतियोगिता में जीत का असल हकदार। रविवार को ये जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक माधवलाल यादव और सचिव धनु लाल देवांगन ने संयुक्त रूप से दी। इसका आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर हर साल करती आ रही है।

भगवान बालगोपाल भी होंगे शामिल :
माधव लाल ने बताया कि सुबह 10:00 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी । जो सप्रे शाला मैदान (Sapre Shala ground) से बूढ़ापारा बिजली आॅफिस चौक होते हुए सदर बाजार के गोपाल मंदिर में रथ के साथ जाएगी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना करेगी हे भगवान आप दही हांडी(Curd pot) लूटने चलिए । उसके बाद भगवान की मूर्ति को रथ में बिठाकर सभी महिला बच्चे व पुरुष स्वयं रस्सी से खींचते हुए रत को सप्रे शाला मैदान (Sapre Shala ground) वापस लाएंगे ।
यादव समाज के लोग करेंगे शौर्य प्रदर्शन:

रथ यात्रा के दौरान यादव नृत्य दल, शौर्य प्रदर्शन, अखाड़ा दल, अपनी कला का प्रदर्शन करते चलेंगे । तत्पश्चात दही हांडी (Curd pot) लूट प्रतियोगिता प्रारंभ होगी।

इन विभूतियों का होगा सम्मान:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथों प्रदेश की विभूतियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए गौ रत्न सम्मान – रेणुका शहाणे कृष्ण मित्र सम्मान – आर्य समाज मंदिर बैजनाथ पारा रायपुर और छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान- शालिनी यादव फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रायपुर ,सरजू प्रसाद साहू 76 वर्षीय धावक अमाकोनी को तोरण यादव दिव्यांग योग प्रशिक्षण महासमुंद, नेहा यादव रस्सी खींच नेशनल खिलाड़ी को दिया जाएगा। कृष्ण बलराम शौर्य सम्मान सैनिक विजय कुमार मिश्रा ,सैनिक –उपेंद्र कुमार साहू को देकर सम्मानित भी किया जाएगा । संस्था के द्वारा गत दिनों हरेली पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई तथा 4 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता कराई गई उसी कड़ी में अभी फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता भी किया जाना शेष है । तत्पश्चात 24 अगस्त को दही हंडी लूट प्रतियोगिता और 31 अगस्त को बैल दौड़ प्रतियोगिता पोला पर्व के अवसर पर कराया जाएगा।

मटकी फोड़ने वालों को कितना ईनाम:
प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाले दल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31000 नगद व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11000 नगद व शील्ड, तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 6000 नगद व शील्ड प्रदान किए जाएंगे । इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी राउत नाचा दल ,शौर्य प्रदर्शन अखाड़ा दल ,लड़कियों की मंडलिया लड़कों की मंडलिया को सभी को 5000 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कक्षा 12वीं में 80% और उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 20 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रत्येक को एक 1000 नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर उनके माता-पिता सहित मुख्य मंच से सम्मानित भी उक्त अवसर पर किया जाएगा ।

कार्यक्रम में मंच पर ये गणमान्य रहेंगे मौजूद:
उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहेंगे । पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा रायपुर ,नगर निगम महापौर प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे ।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।