बलौदाबाजार। जिले के राजादेवरी थाना क्षेत्र (Rajadevari Police Station Area) में जंगली सुअर का शिकार(Wild pig hunting) करने और इमारती लकड़ी की चोरी (Timber theft) के 3 संदिग्धों को बलौदाबाजार वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। इनके कब्जे से बना हुआ गोश्त और 4 नग सागौन(4 pieces teak) का चिरान जब्त किया गया है। इनके ऊपर वन्यजीव संरक्षण (wildlife Reserve) अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 50, 51 के तहत कार्यवाही की गई। रविवार को ये जानकारी  उप वन मंडल अधिकारी कसडोल यूएस ठाकुर(Deputy Forest Division Officer Kasdol US Thakur) ने दी।

कैसे संदिग्धों तक पहुंची टीम:
उप वन मंडल अधिकारी कसडोल यूएस ठाकुर (Deputy Forest Division Officer Kasdol US Thakur) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने वन्यजीव का शिकार किया है। इसी के आधार पर ग्राम चेचरापाली के सभी घरों की तलाशी ली गई। इसमें देवपुर परिक्षेत्र के सभी वन कर्मचारियों ने सहयोग किया। इसी तलाशी के दौरान कार्तिक (48) वल्द गुरु प्रसाद तेली निवासी ग्राम चेचरापाली थाना राजादेवरी के घर से सुअर का मांस और 4 नग सागौन चिरान बरामद हुआ। इस प्रकरण में मिले हुए साक्ष्योें के आधार पर टीम ने विष्णु प्रसाद वल्द मोतीराम घसिया, अमरूद वल्द बालक राम विं­ाावर, बहादुर वल्द सहदेव बिं­ाावर निवासी उपरोक्त ग्राम और थाना जिला बलौदाबाजार को पकड़ा गया। उनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर उनको जेल दाखिल किया गया।

कार्यवाही में इनका रहा सहयोग:
इस कार्यवाही में वन मंडल अधिकारी विश्वेश कुमार, उप वन मंडल अधिकारी कसडोल यूएस ठाकुर, कृषाणु चंद्राकर, कलीराम साहू, बसंत खाण्डेकर, अजीत धु्रव, काशीराम डडसेना, ललित कुमार सोम, राजीव शर्मा, दुर्योधन यादव,संदीप साहू, दिनेश ठाकुर, चंद्र शेखर साहू और शोभा वर्टी समेत वन परिक्षेत्र देवपुर के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।