रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन(Road Development Corporation) को बंद करने जा रही है। ये जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू(Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने दी। उन्होंने कहा कि रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Road Development Corporation) के माध्यम से जितनी भी सड़कों का निर्माण पिछली सरकार के समय में हुआ उनमें भ्रष्टाचार की काफी ज्यादा शिकायतें (Too many complaints of corruption) मिली हैं। ऐसे रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन(Road Development Corporation) का क्या फायदा? इसलिए सरकार Government of Chhattisgarh ने ये फैसला लिया है कि इसको बंद कर देना ही श्रेयष्कर होगा।

दुर्घटना के बाद जागी सरकार:
रायपुर स्टेशन से केंद्री तक एक्सप्रेस वे (Express way) का निर्माण कार्य अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने लगी हैं। एक्सप्रेस वे का अभी लोकार्पण भी नहीं किया गया है बावजूद इसके यहां गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है। कुछ दिनों पहले इसी मार्ग से होकर जा रही एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वैसे भी जगह-जगह बनीं दरारें इसमें होने वाले भ्रष्टाचार की पोल खुद-ब खुद खोल रही हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu)का बयान ये बताने के लिए काफी है कि उस दुर्घटना के बाद सरकार की नींद टूटी और अब वो कार्रवाई के मूड में आ चुकी है।
इसी की सजा के तौर पर रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Road Development Corporation) को बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि सरकार के इस फैसले के बाद का कदम क्या होगा? क्या सरकार इस मामले की जांच कराएगी? क्या इसके ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा? इसमें जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा? ये तमाम सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब खोजा जाना अभी भी बाकी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।