रायपुर। 2 अक्टूबर (2 October) यानी गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र (Special Assembly session) बुलाया गया है। विशेष सत्र की तैयारी के लिए आज शाम विधानसभा परिसर में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई नेता शामिल होंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 2 अक्टूबर तक स्थगित किया गया है। वहीं गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर एक दिन के लिए आयोजित विशेष सत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को समर्पित होगा।

बता दें कि मानसून सत्र के समापन के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष सत्र बुलाए जाने की सूचना सदन को दी थी। आज शाम होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) चर्चा करेंगे। चर्चा है कि विशेष सत्र के दौरान महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। गांधीवादी चिंतकों का उद्बोधन भी कराया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में अब तक केंद्र और राज्य सरकार के नीतिगत निर्णयों पर ही विशेष सत्र बुलाया गया है। यह पहला अवसर होगा जब सदन में नीतिगत निर्णयों के परे किसी दूसरे विषय पर विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।