रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) का दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada by-poll) समिति की बैठक के संबंध में राजधानी पहुंचे हैं। चुनाव में किसको टिकट दिया जाएगा, किस तरीके से प्रत्याशी तय किए जाएंगे। इस संबंध में यह बैठक आयोजित की गई है। इस अवसर पर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) पर कश्मीर मसले में दिए गए बयान पर कहा कि वो बेहूदा बात करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को कुछ भी कहना है, इसलिए वो कहते हैं। कश्मीर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान स्पष्ट है। पाकिस्तान (Pakistan) को कोई अधिकार नहीं कि वो इस मामले में बोले, लेकिन सरकार की कोई और नीति है तो वो स्पष्ट करें।

राज्यपाल का बयान आपत्तिजनक

पुनिया ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राज्यपाल के बयान पर भी आपत्ति है, वो जिस तरह से भाषा का उपयोग करते हैं, यह ठीक नहीं है। राहुल ने स्पष्ट रूप से कहा है कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। इस पर किसी को कोई ऐतराज है क्या? निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी का स्टैंड है और भारत सरकार का भी स्टैंड है। भारत सरकार का अगर कोई कोई स्टैंड हो तो बता तो दे, लेकिन अफसोस की बात गवर्नर जिस तरीके के भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती।

उन्हें जो कहना है कहने दिजिए

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) की जाति को लेकर मचे बवाल पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि अजीत जोगी आदिवासी है या नहीं, यह सर्टिफिकेट से स्पष्ट हो चुका है। पीएल पुनिया से एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने अजीत जोगी के बयान पर सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था उन्हें राजीव गांधी, सोनिया और राहुल गांधी आदिवासी मानते हैं। इस पर पुनिया ने जवाब देते हुए कहा कि अब वो थोड़े ही बोलेंगे कि रिपोर्ट सही है, वो तो कहेंगे ही कि रिपोर्ट गलत है। उनको जो कहना है कहने दिजिए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।