नई दिल्ली। पूर्व पीएम राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने केरल का राज्यपाल नियुक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने आरिफ मोहम्मद खान समेत 5 राज्यपालों के नियुक्तियों/तबादलों पर मुहर लगा दी है।
राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) का तबादला राजस्थान (Rajasthan) कर दिया गया है। कलराज मिश्र अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे। वरिष्ठ बीजेपी नेता और उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी (Former CM Bhagat Singh Kosari) को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बीजेपी नेता बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का राज्यपाल बनाया गया है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की बीजेपी नेता डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन (Dr. Tamilisai Sundararajan) को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है।
बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) को गैरकानूनी घोषित करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था। यही नहीं आरिफ मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले के भी समर्थन में थे।