रायपुर। देश में 82 फीसदी आरक्षण (Reservation) देने वाली छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पहली सरकार है। इसका अनुसूचित जाति विभाग की ओर से स्वागत भी किया गया है। सभी वर्गों को आरक्षण उनकी जनसंख्या के आधार पर दिया गया है। यह बातें छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया (Urban Administration Minister Shiv Dahria) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लोग जिन्होंने आरक्षण घटाने का काम किया था, अब भी वे आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। गोडसे की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं।

जोगी खुलासा करें उनकी जाति

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि अजीत जोगी (Ajit Jogi) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो न आदिवासी हैं, न सतनामी। वे किस जाति के हैं इसका खुलासा उन्हें स्वयं करना चाहिए। बीती रात भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने अजीत जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया है.

शहीद नंद कुमार पटेल के नाम से मार्ग और प्रतिमा

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर का जीवन बीमा मार्ग अब शहीद नंद कुमार पटेल (Shaheed Nand Kumar Patel) मार्ग के नाम से जाना जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मांग की थी, जिसे तत्काल स्वीकृत कर दिया गया है। शहीद नंदकुमार पटेल की इस मार्ग में आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

जल्द हटेगी टीवी डिबेट से बैन

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस प्रवक्ताओं की डिबेट में जाने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाएगा। टीवी डिबेट्स में कांग्रेस के प्रवक्ता शामिल हो सकेंगे।

कांग्रेस का बीजेपी सदस्यता अभियान पर कटाक्ष

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सक्रिय और समर्पित लोगों को ही सदस्य बनाया जाता है। हमारी पार्टी में मिस्ड काॅल के आधार पर सदस्य नहीं बनाए जाते। 2019 से 2022 के लिए कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। कांग्रेस में मेनुअल आधार पर ही सदस्य बनाए जा सकेंगे। प्रदेश भर में 6 लाख सदस्य हैं, अब सदस्यता दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।