मुंबई। दंगल (Dangal) फेम नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे (Chichore) थियेटर्स में रिलीज हो गयी है। नितेश की यह फिल्म दंगल (Dangal) की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।‘ फ़िलहाल साहो’ की रिलीज़ के ठीक सप्ताहभर बाद ‘छिछोरे’ थिएटर्स में रिलीज़ हुई। आइये जानते हैं फिल्म से जुडी खुश खास बातों के बारे में।

बच्चों पर पढ़ाई के प्रेशर और उसके दुष्परिणामों के ऊपर बात करने वाली इस फिल्म का मार्केट में खास बज़ जैसा कुछ नहीं था। या यूं कहें कि ‘छिछोरे’ (Chichore) की आवाज़ ‘साहो’ की दहाड़ के आगे कम ही लोगों के कान तक पहुंच पाई। लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म की हर ओर तारीफ ही हो रही है। क्रिटिक्स ने तो इसे कायदे की प्रासंगिक फिल्म बताया ही, वहीँ जनता भी खूब तारीफ कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ‘छिछोरे’ सुशांत सिंह राजपूत के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।
रिलीज़ के पहले दिन सुशांत, श्रद्धा कपूर, नवीन पॉलिशेट्टी, वरुण शर्मा, तुषार पांडे, ताहिर राज भसिन, सहर्ष कुमार शुक्ला और प्रतीक बब्बर स्टारर इस फिल्म ने 7.32 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है। सुशांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के नाम है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लाइफ पर बनी इस फिल्म ने पहले दिन 21.30 करोड़ रुपए कमाए थे। सुशांत की फर्स्ट डे कलेक्शन की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।