बेमेतरा । युवाओं को अपनी आत्मशक्ति पहचाननी होगी। ये बातें कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput Tiwari) ने गौड़ धर्मशाला (Gaur Dharmashala) में चल रहे जिंदगी अनमोल है कार्यक्रम (Life is precious program) में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। आज के युवा शिक्षित, योग्य और पूर्णरूपेण सामर्थ्यवान हैं। ऐसे में उनको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। तो वहीं उन्होंने अभिभावकों को भी आगाह करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों पर ज्यादा जिम्मेदारियां न थोपें (Parents should not impose more responsibilities on children)। बच्चों को उनकी रुचि के विषयों का चयन करने दें।

सड़क हादसों पर कलेक्टर ने जताई चिंता:

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (Collector Shikha Rajput Tiwari) ने बढ़ते सड़क हादसों पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में हमारे युवा असमय ही काल कवलित हो जाते हैं या फिर विकलांग हो जाते हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (Superintendent of Police Prashant Thakur) ने भी युवाओं से दोपहिया चलाते समय हेलमेट लगाने (Putting helmet) ,सड़क पर चलते समय तीन सवारी और ओवरटैक ने करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। सड़क के नियमों का पालन करने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने का अनुरोध किया।

चलाया गया हस्ताक्षर अभियान:

यहां की गौड़ धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने से बचने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं। उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे के अलावा बड़ी तादाद में एकेडमिक वर्ल्ड हायर सेकेंण्ड्री स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थी मौजूद थे।

युवाओं में मानसिक अवसाद की दशा में उनसे करें बात: सीईओ

जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा कि यदि किसी युवाओं में मानसिक अवसाद के लक्षण पाये जाते है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। जिन्दगी अनमोल है इसे खुशनुमा जिएं।

कार्यक्रम में ये लोग भी रहे मौजूद:

इस अवसर पर एएसपी. विमल कुमार बैस, अनिुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुवेर्दी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ.एस.के.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.एस.के.पाल, डीईओ सी.एस.धु्रव, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग मेनका चन्द्राकर,
अवनिश राघव, टी.आर.जनार्दन, जोगेन्द्र छाबड़ा पार्षद रश्मि मिश्रा, रीता पाण्डे और सुमन कुमार गोस्वामी, सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।