रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर “बच्चा-बच्चा गांधी“ की थीम पर राजधानी के जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में जहां लगभग एक हजार बच्चों को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की वेशभूषा में शामिल होना था, वहीं इससे कई गुना अधिक बच्चे पद यात्रा में शामिल हुए।

पदयात्रा का नेतृत्व इन नन्हे बच्चों ने किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel), राज्य सभा सांसद पी एल पुनिया (PL Punia), पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam),  विधायक कुलदीप जुनेजा (Kuldeep Juneja) समेत जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने बच्चों के पीछे पद यात्रा की।

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जब शहर के हजारों बच्चे गांधी बन पदयात्रा की। यह पदयात्रा जयस्तंभ चौक से शुरू हुई और गांधी मैदान पर इसका समापन हुआ।

आपको बता दें कि आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।