करवाचौथ। भारतीय संस्कृति में शादीशुदी कपल (Married Couple) और खासतौर पर महिला के लिए करवाचौथ (Karwachauth) का व्रत बेहद खास होता है. अगर किसी भी कपल का पहला करवाचौथ हो तो वो और भी ज्यादा खास हो जाता है. फिर चाहे वो आम कपल हो या फिर कोई सेलिब्रेटी हो. इस साल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लिए उनका पहला करवाचौथ है. ऐसे में फैंस भी चहेते सितारों के इस सेलिब्रेशन को देखने के लिए बेताब हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इस बार कौन-कौन सी एक्ट्रेस (Actress) पहली बार करवाचौथ मनाएंगी.

रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण

बॉलीबुड फिल्म इंजस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में शुमार रणवीर और दीपिका (Ranvir-dipika) का ये पहला करवाचौथ है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लंबे रिलेशनशिप के बाद पिछले साल 14 नवंबर को इन दोनों ने शादी की थी. दोनों की शादी को लेकर फैंस खासा उत्साहित थे और इनकी शादी का जश्न शादी के एक महीने बाद तक चलता रहा था.


प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भी ये पहला करवाचौथ है. प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chaupda ) ने बॉलीवुड सिंगर निक जोनास से पिछले साल 1 दिसंबर को शादी की थी. प्रियंका ने हिंदु और कैथोलिक रिवाजों (Catholic tradition) से शादी की थी. 1 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में हिंदू रिति-रिवाज और फिर कैथलिक रिवाजों के अनुसार शादी की थी.

कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्मी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) का भी ये पहला करवाचौथ है. डिप्रेशन और ब्रेकअप की तमाम खबरों के बीच कपिल शर्मा ने पिछले साल 12 दिसंबर को गिन्नी से शादी कर ली थी. हालांकि गिन्नी से शादी के बाद कपिल शर्मा के करियर और निजी जीवन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. इसे लेकर खुद कपिल का कहना है कि अब उनकी जिंदगी में एक ठहराव आया है.


नुसरत जहां- निखिल जैन

बंगाली अभिनेत्री और अब टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nushrat jahan) का भी ये पहला करवाचौथ है. नुसरत जहां ने इसी साल बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी रचाई थी. उन्होंने हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की. हालांकि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया. नुसरत एक मुस्लिम परिवार से आती हैं ऐसे में इस शादी को लेकर जमकर विवाद भी हुआ लेकिन इस कपल ने बड़ी ही शालीनता से इसका सामना किया.

पूजा बत्रा- नवाब शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja batra) ने अपने बॉयफ्रेंड नवाब शाह से गुपचुप शादी कर सबको चौंका दिया था. इन दोनों ने एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की और बाद में इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।