रायपुर। एसएसपी आरिफ एच शेख (IPS Arif Sheikh) को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस

(IACP) का प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। आरिफ शेख को अंडर 40 आयु वर्ग के पुलिस अधिकारी वर्ग में
शिकागो में सम्मानित किया गया है. आरिफ शेख देश के पहले भारतीय पुलिस अधिकारी है जिन्हें ये सम्मान मिला है
आरिफ एच शेख को IACP ने पिछले 5 सालों के दौरान बालोद, बस्तर, बिलासपुर और रायपुर में बेहतर
पुलिसिंग के लिए किए गए कार्य के लिए अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया है. उनके द्वारा किए कार्य जैसे
बालोद में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया गया ‘‘नवोदय अभियान‘‘, बस्तर में चलाया गया
‘‘आमचो बस्तर आमचो पुलिस‘‘ एवं बिलासपुर में चलाया गया ‘‘संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान
‘‘ रायपुर में चलाया गया ‘‘मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ में उनके द्वारा किये गये कार्यो के
आकलन के आधार पर यह अवार्ड प्रदान किया गया है.
IACP के अध्यक्ष पाॅल सेल के द्वारा शिकागो में आरिफ शेख को प्रदान किया गया. आरिफ एच शेख को
पूर्व में भी उन्हें फिक्की, सिक्युरिटी वाॅच इंडिया एवं IACP (दो बार) का अवार्ड पुलिसिंग के क्षेत्र में मिल
चुका है रायपुर में चलाया गया ‘‘हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ भी लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।