टीआरपी डेस्क। अगर हर पल आप अपने मोबाइल फोन पर डूबे रहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है।

आपने अपने आसपास देखा ही होगा चाहे घर हो, दफ्तर हो, मॉल हो या रेलवे स्टेशन, अक्सर लोग अपने मोबाइल फोन में डूबे नजर आते हैं और ऐसे हालात में कईं बार आपस में टकरा भी जाते हैं। कई बार हादसे में जान भी चली जाती है।
ऐसा ही एक मामला स्पेन में सामने आया है जहां एक महिला फोन में इतनी मग्न हो गई कि ट्रेन के आगे ही कूद गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो में उत्तरी मेड्रिड में स्थित एस्ट्रेचो रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नजर आता है जिस पर कईं लोग बैठे ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों में एक महिला भी है जो वहां बैठी है और लगातार अपने फोन में कुछ कर रही है।
इस बीच उस प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में बने प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन आती है। प्लेटफॉर्म पर बैठ और लोग अपनी तरफ की ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन फोन में व्यस्त महिला अपनी जगह से उठकर आगे बढ़ जाती है।
वो फोन में देखते हुए बढ़ती जाती है और रेलवे ट्रैक पर गिर जाती है। और उसी वक्त उस ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है।
जाने क्या हुआ
⚠ Por tu seguridad, levanta la vista del móvil cuando vayas caminando por el andén.#ViajaSeguro #ViajaEnMetro pic.twitter.com/0XeQHPLbHa
— Metro de Madrid (@metro_madrid) October 24, 2019
दरअसल हुआ ये कि फोन में व्यस्त होने की वजह से महिला यह समझी की विपरीत प्लेटफॉर्म की बजाय ट्रेन उसके प्लेटफॉर्म पर आई है और वो उसमें सवार होने के लिए आगे बढ़ गई। उसके बाद का पूरा नजारा आप वीडियो पर देख ही चुके हैं।
अगर आपको भी है मोबाइल की ऐसी लत ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी। अगर आपको ये वीडियो पसंद आए तो ऐसे जरूर शेयर करें।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।