जगदलपुर। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में लगातार अनियमितताओं का दौर जारी है। शौचालय की साफ-सफाई

हो या फिर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना हो। लोग इन्हीं मूलभूत सुविधाओं के लिए दर- बदर भटक रहे हैं।

जी हां ऐसा ही एक मामला डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से सामने आया है।

 

मेकाज में जन्मे नवजात शिशुओं के माता-पिता महीनों से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए मीलों का सफर कर मेडिकल

कॉलेज पहुंच रहे हैं। लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है।

 

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं सुलझी समस्या

अफसरशाही इतना हावी है कि लोग घंटों इंतजार करने के बावजूद भी उन्हें जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा

है। उन्हें अगली तारीख को आने कहा जा रहा है। परेशान ग्रामीण आदिवासी तारीख दर तारीख पहुंच रहे हैं, पर

उनकी समस्याओं का निदान करने वाला कोई नहीं है। मेकाज में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र लेने पहुंचे सोमनाथ ठाकुर,

संपत, नरेश एवं अन्यों ने बताया कि 36-40 किलोमीटर के सफर करने के बाद मेकाज पहुंचते हैं। उसके बाद घंटों

इंतजार करने के बाद भी फिर से तारीख दे दी जाती है। लगातार आना जाना करते हुए बड़ी समस्याओं का सामना

करना पड़ रहा है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।