टीआरपी डेस्क। वैसे तो क्रिकेट को जादूगरों का खेल कहा जाता है , लेकिन साउथ अफ्रीका में खेली जा

रही Mzansi Super League 2019 में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है। इस लीग
में साउथ अफ्रीकाई टीम के गेंदबाज ने एक बड़े बल्लेबाज का विकेट चटकाया। इसके बाद सेलिब्रेशन
में जो करतब इस गेंदबाज ने दिखाया वो किसी जादू से कम नहीं था।
दरअसल, एमएसएल में Paarl Rocks के लिए खेलते हुए तबरेज शम्सी ने विपक्षी टीम
Durban Heat के बड़े बल्लेबाज डेविड मिलकर का विकेट लिया। इस विकेट को लेने के
बाद तबरेज शम्सी बीच मैदान पर ही जादूगर बन गए। साउथ अफ्रीकाई टीम के लिए खेलने
वाले तबरेज शम्सी ने सेलिब्रेशन के दौरान हाथ से रूमाल निकाला और उसे एक लंबी छड़ी
के रूप में तब्दील कर दिया। शम्मी की इस मैजिक ट्रिक को देखकर मैदान में बैठा हर एक दर्शक हैरान था।
इसका वीडियो खुद MSL ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे देख सकते हैं।
WICKET!
A bit of magic from @shamsi90 🎩
#MSLT20 pic.twitter.com/IxMqRYF1Ma— Mzansi Super League 🔥 🇿🇦 🏏 (@MSL_T20) December 4, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।