रायपुर। बिलासपुर जिले के कोटा बीईओ दफ्तर में पदस्थ लिपिक बैदूराम को छात्र सुरक्षा बीमा योजना की राशि देने के लिए 5 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक साल 2019 के नवंबर महीने में कोटा विकासखंड के ग्राम नवागांव के शासकीय स्कूल में पढ़ाई करने वाले 14 साल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में बहने की वजह से मौत हो गयी थी।
छात्र की मौत के बाद राज्य सरकार की योजना के मुताबिक छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि वितरित की जाती है। उसी राशि के आवंटन को लेकर बीईओ दफ्तर का क्लर्क 5500 हजार रुपये मांग रहा था, जिनमें से 4000 रुपए देने पर बात पक्की हुई थी।
इस बाबत 10 दिन पहले मृतक छात्र अंकित के पिता दिलहरण यादव ने एसीबी दफ्तर में शिकायत दर्ज करायी थी। एसीबी ने अपने स्तर से जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ने का जाल एसीबी ने बुना। आज जैसे ही बच्चे के पिता ने पैसा क्लर्क को दिया, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।