टीआरपी डेस्क। अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कटरीना कैफ झाड़ू लगाती हुई नजर आ रहीं हैं। यह वीडियो अक्षय की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के सेट पर पर उन्होंने खुद बनाया है। इसमें वे कटरीना से पूछ रहे हैं कि कटरीना जी ये आप क्या कर रही हैं ? इस पर कटरीना उन्हें झाड़ू मारते हुए कहती हैं कि – सफाई कर रही हूं सफाई।

बता दें कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। यह कॉप ड्रामा मूवी 27 मार्च को रिलीज हो सकती है। यह करन जौहर और रोहित शेट्टी का पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना का एक गाना टिप-टिप बरसा पानी भी रीक्रिएट किया गया है।
View this post on Instagram
Spotted : The newest #SwachhBharat brand ambassador on the sets of #Sooryavanshi 😬 @katrinakaif #BTS
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।