रायपुर । आज पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में हुई। परीक्षा में महासमुंद जिला जेल के 4 ऐसे कैदी भी शामिल हुए जिन पर गंभीर अपराधों का आरोप है। पीएससी परीक्षा में इन विचाराधीन कैद चार बंदियों का किस्मत आजमाना चर्चा का विषय बन गया है। जेल प्रबंधन की मदद और न्यायालय की अनुमति से युवा परीक्षा में शामिल हुए हैं।

आमतौर पर लोग यही सोचते हैं कि पुलिस या कानूनी पचड़े में उलझने के साथ ही कैरियर खत्म हो जाता है और इंसान आगे कुछ करने लायक नहीं रह जाता है। इंसान की यही सोच उसे डिप्रेशन का शिकार बना देती है और उसे लगता है कि उसकी जिंदगी में अब और कुछ भी नहीं बचा है। इसके विपरित सकरात्मक सोच से ओतप्रोत महासमुंद जिला जेल में कैद चार युवाओं ने वह कर दिखाया है, जो निराश लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। इसमें एक-एक बंदी के पीछे दो-दो जवानों की तैनाती के बीच ये परीक्षा देने जिला मुख्यालय महासमुंद पहुंचे थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net