टीआरपी डेस्क। डैनी डेन्जोंगपा भारतीय हिंदी सिनेमा के उन गिने-चुने ऐक्‍टर्स में से हैं, जिनकी आवाज ही फिल्‍म की धमक बढ़ा देती है। एक ऐसा अभ‍िनेता जिसने पर्दे पर हर तरह के किरदार को निभाया। निजी जीवन में भी डैनी एक जिंदादिल इंसान माने जाते हैं। अनुशासित। उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे पन्‍ने हैं, जिन्‍हें वह खुद भी कभी-कभार ही पलटना चाहते हैं। ऐसा ही एक पन्‍ना है परवीन बाबी का।

चार साल साथ थे डैनी और परवीन बाबी

गंगटोक, सिक्‍क‍िम में पैदा हुए डैनी डेन्जोंगपा का 25 फरवरी को जन्‍मदिन है। 1948 में पैदा हुए डैनी, 71 साल के हो गए हैं। ‘फिल्‍मफेयर’ मैगजीन को दिए एक पुराने इंटरव्‍यू में डैनी ने खुद परवीन बाबी से जुड़ी अपनी यादों का जिक्र किया। डैनी ने बताया कि वह और परवीन चार साल तक साथ थे, लेकिन फिर दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।

इंटरव्‍यू में डैनी कहते हैं, ‘तब हम युवा थे। हम चार वर्षों तक साथ रहें फिर हमारी राहें जुदा हो गईं। हमने साथ में बहुत अच्‍छा समय बि‍ताया। हम हमेशा दोस्‍त रहे। बाद में मैं किम को डेट करने लगा और परवीन कबीर बेदी व फिर महेश भट्ट को। हम जुहू इलाके में एक ही कॉलोनी, कालुमल एस्‍टेट में रहते थे।’

परवीन से परेशान रहने लगी डैनी की गर्लफ्रेंड किम

डैनी कहते हैं कि परवीन बाबी हमेशा उनके हर आती थीं। वह अक्‍सर डैनी को अपने घर डिनर पर भी बुलाती थीं। लेकिन जब आपकी एक्‍स लगातार आपके घर आए तो यह किसी को भी अच्‍छा नहीं लगता। डैनी बताते हैं, ‘परवीन का इस तरह बेधड़क घर आने से किम परेशान रहने लगी। कई बार ऐसा हुआ कि मैं किम को लेकर जब अपने घर पहुंचा तो परवीन बेडरूम में टीवी देख रही होती थी।’

ऐसा नहीं है कि डैनी ने इस बारे में परवीन बाबी से बात नहीं की थी। वह बताते हैं कि जब उन्‍होंने किम की चिंता के बारे में परवीन से जिक्र किया तो मशहूर ऐक्‍ट्रेस से कहा, ‘अब हमारे बीच कुछ नहीं है। हम अच्‍छे दोस्‍त हैं। मैं इसमें कुछ बुराई नहीं मानती।’ जब परवीन नहीं समझीं तो डैनी ने इस बारे में महेश भट्ट से भी जिक्र किया था।

बीमारी की वजह से डिनर टेबल पर परवीन ने की थी अजीब हरकत

डैनी ने इंटरव्‍यू में बताया कि एक बार वह डिनर कर रहे थे। तब पहली बार उस टेबल पर उन्‍हें अहसास हुआ कि परवीन बाबी बीमारी है। उस वाकये का जिक्र करते हुए डैनी कहते हैं, ‘हम सभी डिनर कर रहे थे। टेबल पर चांदी के वर्क के कुछ टुकड़े गिरे हुए थे। मैंने उसे हटाने के लिए फूंक मारी। परवीन बुरी तरह डर गई। तब महेश भट्ट ने बताया कि परवीन बीमार रहने लगी है। चिड़चिड़ी हो गई है।’

आखिरी वक्त इस बीमारी से रही थी बॉलीवुड की एक्ट्रेस

बता दें कि परवीन बाबी को पैरान्‍वायड सिजोफ्रेनिया की बीमारी थी। उन्‍हें कई चीजों और कई लोगों से डर लगने लगा था। महेश भट्ट ने ही डैनी को बताया कि परवीन उन्‍हें बहुत याद करती हैं और उन्‍हें मिलते रहना चाहिए। डॉक्‍टरों ने भी यही सलाह दी थी। डैनी कहते हैं, ‘हम अच्‍छे दोस्‍त थे। मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहता था, जब भी उसे मेरी जरूरत होती।’

वह मुझे अमिताभ का एजेंट बुलाने लगी

फिर एक समय ऐसा भी आया, जब परवीन से डैनी से बातचीत पूरी तरह बंद कर दी। वह बताते हैं, ‘एक दिन अखबार में अमिताभ बच्‍चन का इंटरव्‍यू आया था। उसमें उन्‍होंने मेरा जिक्र एक अच्‍छे दोस्‍त के रूप में किया था। परवीन ने वह इंटरव्‍यू पढ़ा। उसकी बीमारी ने उसके मन में यह शंका बना दी कि उसे कुछ लोगों से खतरा है, इसमें अमिताभ बच्‍चन भी थे। मैं शाम को परवीन से मिलने पहुंचा। उसने दरवाजे के की-होल से मुझे देखा और दरवाजा नहीं खोला। वह मुझे अमिताभ जी का एजेंट बुलाने लगी। उसने मुझे डरा दिया। इसके बाद वह मुझे देखते ही चीखने लगती। इस तरह मैं उससे दूर रहने लगा।’

टॉप की ऐक्‍ट्रेस के अंतिम पलों में गिने-चुने साथी

जब परवीन बाबी का निधन हुआ तो डैनी भी अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए। किसी भी दोस्‍त के लिए यह सबसे दखुद पल होता है। यह दुर्भाग्‍य ही रहा कि जिस एक्‍ट्रेस के लिए किसी दौर में प्रोड्यूसर, डायरेक्‍टर्स की भीड़ लगी रहती थी, जीवन के अंतिम पलों में उसके साथ कोई नहीं था। डैनी बताते हैं, ‘वहां मैं, महेश, कबीर, जॉनी बख्‍शी, रंजीत और प्रोड्यूसर हरीश शाह के अलावा बहुत गिने-चुने लोग ही थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net