रायपुर। राज्य सरकार ने जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। इनमें ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के वो अधिकारी है, जिन्हें राज्य सरकार ने पिछले साल राजधानी से बाहर भेजा था, करीब साल भर बाद ही सभी की राजधानी वापसी हो गई है।

देखें पूरी लिस्ट

संयुक्त संचालक विपिन किशोर तिग्गा को रायपुर से अंबिकापुर भेजा गया है, वहीं संयुक्त संचालक आलोक देव को सरगुजा से वापस रायपुर बुला लिया गया है। डीएस कुशराम की भी जगदलपुर से रायपुर वापसी हो गयी है।

डिप्टी डायरेक्टर भगवती कुमार सिंह को जगदलपुर से रायपुर, उषा किरण बड़ाईक को रायगढ़ से राजनांदगांव, सहायक संचालक चंद्रशेखर कश्यप की रायपुर से जगदलपुर, नसीम अहमद खान की जय़पुर से रायपुर और सहायक जनसंपर्क अधिकारी को रायगढ़ से जशपुर भेजा गया है।