रायपुर। कोरोना लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए युवा सेवा संगठन द्वारा सार्थक टीएमटी सरिया के सहयोग से 2 हजार जरूरतमंद लोगों की भोजन की व्यवस्था की गई है।

 

सार्थक टीएमटी सरिया के चैयरमेन विजय गर्ग ने कहा कि ये सेवा आगे भी जारी रहेगी। गर्ग ने आपदा के इस दौर में मुख्यमंत्री के पहल की  सराहना करते हुए कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए ग्रुप अपनी सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

 

इन पैकेट का वितरण उन लोगों के बीच किया जाएगा जो इन दिनों कोरोना लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं। जानकारी दी है कि तैयार भोजन के पैकेट उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं साथ ही इसे तैयार करने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।