टीआरपी डेस्क। भारत ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सहयोग के रूप में माॅरिशस और सेशेल्स को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा पहुंचाई है। वहीं इसी बीच यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने अब भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के लिए मदद मांगी है, जिस पर भारत ने UAE को हर संभव सहायता देने की आश्वासन दि है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विशेष कार्गो विमान चार टन जीवनरक्षक दवाएं लेकर सेशेल्स पहुंचा। जबकि माॅरिशस के पोर्ट लुइस हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विशेष विमान से पांच लाख टेबलेट हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की खेप उतरी जिसे माॅरिशस की उप प्रधानमंत्री लीला देवी लछूमन दूकन ने रिसीव किया।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विनकी दवा की बढ़ी मांग
मलेरिया के इलाज में काम आने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोरोना वायरस में भी कारगर साबित होती दिख रही है, जिसके चलते अब UAE ने भ इसकी मांग की है। भारत सरकार इसपर जल्द ही फैसला कर रही है, ऐसे में UAE को जल्द ही इस दवाई की पहली किस्त मिल सकती है। हालांकि, अभी UAE में उस प्रकार की स्थिति नहीं है लेकिन फिर भी पहले से तैयार रहने के लिए उसने दवा मांगी है। बता दें कि भारत ने बीते दिनों हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की सप्लाई पर लगी रोक हटाई थी और उन देशों को देने का वादा किया था, जहां हालात सबसे अधिक खराब हैं। अभी तक भारत ने अमेरिका, जर्मनी, इज़रायल, ब्राजील, नेपाल समेत 13 देशों को ये दवाई दी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।