नई दिल्ली। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि हवाई जहाज (Airplane) का आविष्कार राराइट ब्रदर्स ने किया था। मगर क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में दो पायलट होते हैं, मगर दोनों को अलग-अलग खाना दिया जाता है। जी हां यह हवाई जहाज से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों में से एक है।
हवाई जहाज में पायलट (Pilot) और एक को-पायलट होते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों को खाने में अलग-अलग तरह का भोजन दिया जाता है। ऐसा इसलिए कि दोनों पायलट एक जैसा भोजन खाकर बीमार न हो जाएं।
मान लीजिए जो खाना पायलट को दिया जाता है, अगर उसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ होती है, तो ऐसे में एक तरह का भोजन खाकर दोनों पायलट बीमार पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति हवाई जहाज (Airplane) में बैठे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।