नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा 1877 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सिर्फ नए मामलों में ही नहीं, मौत के लिहाज से भी दिल्ली के लिए आज का दिन चिंताजनक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना से 65 लोगों की मौत हुई है। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है।

गुरुवार रात को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अब कुल 34687 मामले हो गए हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 1085 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, 12731 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अभी भी 20871 सक्रिय मामले हैं।