बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 23 November 2020 : कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ( Gold Price Today 23 November 2020 ) 204 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़कर 50611 रुपये पर पहुंच गया है।

चांदी का हाजिर भाव ( Silver Price Today ) भी 291 रुपये तेज होकर 62318 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने के दाम ( Gold Rate ) में 187 रुपये की तेजी दर्ज की जा रही है। आज 22 कैरेट सोना 46360 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ( India Bullion and Jewelers Association ) की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 23 नवंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार हैं

धातु23 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)20नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)5061150407204
Gold 995 (23 कैरेट)5040850205203
Gold 916 (22 कैरेट)4636046173187
Gold 750 (18 कैरेट)3795837805153
Gold 585 ( 14 कैरेट)2960729488119
Silver 99962318 Rs/Kg62027 Rs/Kg291 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ( India Bullion and Jewelers Association ) के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट ( Gold and Silver Rate ) या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।