टीआरपी डेस्क। बिलासपुर में हुए लाठीचार्ज मामले में एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को पुलिस मुख्यालय अटलनगर अटैच कर दिया गया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा खुद सीएम ने पत्रकारवार्ता में की थी।

लगभग दो साल के बाद नीरज चंद्राकर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय से हटाकर नाराणपुर में नवीन पदस्थापना दी गई है। उनके अलावा 4 अन्य उप पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं जिन्हें नवीन पदस्थापना मिली है।
