टीआरपी न्यूज डेस्क। Makar Sankranti 2021 : साल 2021 की पौष शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मकर संक्रांति के दिन पंचग्रही योग रहेगा। 13 जनवरी को मकर राशि में चंद्रमा का प्रवेश, तथा सूर्य का 14 जनवरी को 8.15 बजे मकर राशि में प्रवेश होने के साथ मकर राशि में पहले से चल रहे बुध, गुरु और शनि के होने से पंचग्रही योग का निर्माण होगा, लेकिन दो दिन बाद ही गुरु का वृद्धत्व दोष तथा पांच दिन बाद गुरु का तारा अस्त होने से शुभ कार्यों पर पुन:विराम लग जाएगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश के साथ मलमास की समाप्ति होगी। धनुमास की समाप्ति के पांच दिन बाद गुरुअस्त होंगे, किंतु उसके पूर्व के तीन दिन वृद्धत्व दोष होने के कारण 16 जनवरी शनिवार से ही मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे, लेकिन गृहप्रवेश, नामकरण आदि के शुभ कार्य 15 जनवरी को ही संपन्न हो सकेंगे। 19 जनवरी को सुबह 11.30 बजे गुरु अस्त होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…