टीआरपी डेस्क। पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही कांग्रेस में आर-पार की जंग शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन करने पर सोमवार को आनंद शर्मा ने सवाल उठाए। जिसके बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने उनपर पलटवार किया है। अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि हमें पता है कि आनंद शर्मा का बिग बॉस कौन है, वह किसे खुश करना चाहते हैं।

कांग्रेस के बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन पर सवाल
दरअसल, कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने बीते दिन twitter के जरिए कांग्रेस के बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे। आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में आपत्ति जताते हुए लिखा कि ISF के साथ गठबंधन कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ है। ऐसे में ऐसा फैसला लेने से पहले पार्टी स्तर पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए थी। आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर भी निशाना साधा था।
आनंद शर्मा के इस ट्वीट के बाद अधीर रंजन चौधरी ने भी बीते दिन ट्विटर से ही जवाब दिया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में पार्टी ने जो भी फैसला लिया है। आलाकमान के निर्देश पर ही लिया है। जो लोग पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं, वह पांच राज्यों में प्रचार करें और ऐसा बयान ना दें जिससे बीजेपी को फायदा हो।
जिसके बाद केरल इंचार्ज तारिक अनवर ने इस पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन की राय कुछ भी हो सकती है, लेकिन मेरी समझ में यह नहीं आया कि यदि वह सही मायने में पार्टी की भलाई चाहते हैं, तो कोई भी कदम उठाने से पहले उनको सोचना चाहिए कि इसका नतीजा क्या होगा। उन्होंने आगे कहा कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट साम्प्रदायिक नहीं है। यह धार्मिक संगठन है और इसकी नीतियां सांप्रदायिक नहीं है। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा को इस मसले पर ट्वीट करने की बजाय सीधे अधीर रंजन चौधरी से बात कर लेनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि हम तो यही चाहेंगे कि हमारे नेता, जो जिम्मेदारी निभाते रहे, ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे पार्टी को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन एक मंजे हुए खिलाड़ी हैं और वह जो भी फैसला लेंगे वह सही होगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…