ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में 4174 कोरोना पॉजिटिव, सबसे ज्यादा 1405 मरीज रायपुर में
ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में 4174 कोरोना पॉजिटिव, सबसे ज्यादा 1405 मरीज रायपुर में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिन गुरुवार को 378 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 133 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 3 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3875 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 378 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 15 हजार 864 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 8 हजार 452 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3537 हो गई है।

डेड वायरस और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता से दोबारा सं​क्रमित हो रहे लोग

राजधानी में सितंबर-अक्टूबर में कोरोना संक्रमित हुए लोग दोबारा पॉजिटिव आ गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने से ऐसा हो सकता है। इन्हें रिपीट केस के बजाए री-इंफेक्शन माना जाएगा, क्योंकि ऐसे लोग ठीक होने के चार-पांच माह बाद दोबारा संक्रमित हुए हैं।

डाक्टरों का कहना है कि ठीक होने के बाद भी किसी व्यक्ति के शरीर में कोरोना के डेड वायरस रह सकते हैं। इनकी वजह से कोई व्यक्ति तीन माह के भीतर दोबारा संक्रमित भी हो सकता है। भास्कर ने विशेषज्ञों से बात की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इन दिनों जो पॉजिटिव आ रहे हैं, इसमें ऐसे भी लोग हैं, जो पीक के दौरान संक्रमित हुए थे।

दोबारा संक्रमण से विशेषज्ञ हैरान तो नहीं है, लेकिन यह मामला विशेष केस में आ गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई रिसर्च बताती है कि कोरोना के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तीन माह तक रह सकती है। इसके बाद एंटीबॉडी घट सकती है। इससे संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद फिर पाजिटिव हो सकता है।

जिलेवार मरीजों की संख्या


दुर्ग- 84
राजनांदगांव- 21
बालोद- 2
बेमेतरा- 1
कवर्धा- 7
रायपुर- 155
धमतरी- 0
बलौदाबाजार- 2
महासमुंद- 3
गरियाबंद- 1
बिलासपुर- 26
रायगढ़- 5
कोरबा- 10
जांजगीर- 4
मुंगेली- 0
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 0
सरगुजा- 15
कोरिया- 5
सूरजपुर- 13
बलरामपुर- 0
जशपुर- 12
बस्तर- 7
कोंडागांव- 0
दंतेवाड़ा- 0
सुकमा- 2
कांकेर- 3
नारायणपुर- 0
बीजापुर- 0

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…