शांतिवार्ता के लिए माओवादियों की पहल पर गृहमंत्री का बयान, शांति स्थापित करने की है सरकार की मंशा
शांतिवार्ता के लिए माओवादियों की पहल पर गृहमंत्री का बयान, शांति स्थापित करने की है सरकार की मंशा

रायपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी , माओवादी संगठन ने बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए राज्य सरकार से शर्तों के साथ बातचीत करने के लिए अपनी ओर से पहल की है, जिसपर अब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का जवाब आया है। गृह मंत्री ने कहा है कि सरकार की भी मंशा शांति स्थापित करने की है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी।

माओवादियों के संगठन ने विज्ञप्ति जारी कर अपनी तीन शर्तों के साथ बातचीत की पहल की है। जिस पर गृह मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए है।

उन्होंने कहा है कि सरकार की भी मंशा शांति स्थापित करना है। नक्सलियों के इस प्रस्ताव पर बिल्कुल विचार किया जाएगा, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि क्या कदम उठाया जाएगा। ये एक दिन का मुद्ददा नहीं है, इस पर मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आगे के कदमों को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net