अगर अस्पताल में लगी हैआग तो कैसे करें आग से बचाव, कोविड अस्पताल में किया गया फायर मॉकड्रिल, देखिए वीडियो

कोरबा। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सहित कुछ अन्य राज्यों में कोविड अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं में अनेक मरीजों की मौत हो चुकी है, ऐसे में शासन ने इस तरह की दुर्घटनाओं के मद्देनजर अस्पतालों में व्याप्त सुविधाओं की समीक्षा शुरू कर दी है, इसी कड़ी में कोरबा के कोविड हॉस्पिटल में आग लगने से बचाव के तरीकों पर मॉकड्रिल किया गया।

आग से अस्पतालों को सर्वाधिक खतरा

राजधानी हॉस्पिटल रायपुर में घटी आग की घटना ने अनेक लोगों को जीवन में अमिट छाप छोड़ दी है, वास्तव में आग के लिए अस्पताल बहुत ही संवेदनशील जगह होती है । इस समय अस्पतालों में बड़ी संख्या में वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसनट्रेटर से लेकर कई अन्य जीवन रक्षक उपकरण संचालित हो रहे हैं। कई बार निर्धारित क्षमता से अधिक बिजली लोड होने के कारण अस्पतालों के बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होता है, जिससे आग लगने का खतरा होता है। आग लगने पर किस तरह बचाव किये जाए, इसके तरीके बताने के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया.

स्वास्थ्य कर्मियों को बताए गए आग से बचाव के तरीके

कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोविड अस्पतालों में आग लगने से बचाव और आग लगने पर बुझाने के तरीकों का फायर सेफ्टी माकड्रिल किया गया। इएसआईसी कोविड अस्पताल के प्रभारी डा. के. एल. ध्रुव, कंसलटेंट डा. देवेन्द्र गुर्जर और अस्पताल के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में फायर सेफ्टी माकड्रिल का आयोजन किया गया। माकड्रिल में अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग की ओर से डिप्टी कमांडेंट पी.बी.सिदार ने आग लगने के कारण, उससे बचाव और आग बुझाने के लिए उपयोग में आने वाले विभिन्न यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया। सिदार ने अपनी टीम के साथ विभिन्न प्रकार से लगने वाले आग के बारे में बताया और आग लगाकर उसको बुझाने के विभिन्न तरीकों को अस्पताल कर्मचारियों को बताया।

अग्निशमन टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंगुशर, कटर, ड्रिलर आदि मशीनों को सामने रखकर सभी अस्पताल कर्मचारियों को उसके उपयोग के बारे में बताया। कर्मचारियों को अस्पताल में लगे आग बुझाने के यंत्रों और उन्हें उपयोग में लाने के तरीके भी बताये गये।

देखिए वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर