Mamata Banerjee
image source : google

टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग साफ होती नज़र आ रही है। ममता बनर्जी की टीएमसी भारी जीत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है। ऐसे में टीएमसी पहले ही खुशियां मनाने लगी है। वहीं देशभर के विपक्षी नेता उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं।

इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है। जिन्होंने अपने ट्विटर से एक तस्वीर पोस्ट क्रेट हुए ममता बनर्जी की बधाई दी है। इस तस्वीर में वह ममता बनर्जी को फूलों का एक बुके दे रहे हैं और ममता बनर्जी बहुत ही प्यार से अपना एक हाथ अखिलेश के गालों पर लगा रही हैं।

अखिलेश ने दी बधाई

वहीं अखिलेश यादव ने टीएमसी और ममता बनर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!’

इसके अलावा अखिलेश ने आगे लिखा, ‘ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।’ उन्होंने इसके अलावा # दीदीजिओदीदी लिखा, जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

केजरीवाल ने कहा ऐतिहासिक जीत

ममता को जीत की बधाई देते हुए दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऐतिहासिक जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई, क्या शानदार लड़ाई लड़ी, बंगाल के लोगों को भी बधाई।’

वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी ममता बनर्जी को रुझानों में मिल रही जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ममता बनर्जी को इस बड़ी जीत के लिए बधाई, अब जनता की भलाई और महामारी से लड़ने की दिशा में मिलकर काम करते हैं।’

कांग्रेस ने पीएम और गृह मंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस के नेता रशीद अल्वी ने ममता की जीत पर कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी के अरमानो पर पानी फेर दिया न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम न इधर के हुए न उधर के हुए। उन्होंने कहा, ‘ममता जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेगी, मैं उनको बधाई देता हूं। कोरोना के काल में इलेक्शन करा दिया कोई सामाजिक दूरी नहीं ,कोरोना की धज्जिया उड़ा दी प्रधानमंत्री जी ने और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने।’

बता दें अब तक के रुझानों में TMC (तृणमूल कांग्रेस) 292 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत के 147 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है। वोट शेयर के लिहाज से, टीएमसी को 48.5 प्रतिशत मत जबकि भाजपा को 37.4 प्रतिशत मत मिले हैं। वोट शेयर के लिहाज से, टीएमसी को 48.5 प्रतिशत मत जबकि भाजपा को 37.4 प्रतिशत मत मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर