कोरोना से मृत ग्रामीण की बजाय दूसरे का शव भेज दिया अस्पताल ने, गांव में मचा हड़कंप
कोरोना से मृत ग्रामीण की बजाय दूसरे का शव भेज दिया अस्पताल ने, गांव में मचा हड़कंप

जांजगीर। जिले के पामगढ़ ब्लॉक के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखरी में आज एक हड़कंप मचा देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ कोरोना से मृत ग्रामीण की अंत्येष्टि के दौरान पता चला कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते शव बदल गया है।

बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

बीते कुछ दिनों से गांव के लखन लाल साहू, उम्र 45 वर्ष का इलाज बिलासपुर के रवि हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जिसकी आज मृत्यु हो गई। इसके बाद हॉस्पिटल के लापरवाह डॉक्टरों ने बिना देखे ही लखन लाल साहू की बजाए किसी और का शव किट में पैक करके एंबुलेंस से मृतक के गृह ग्राम खोखरी भिजवा दिया जहां अंतिम संस्कार के समय परिजनों और गांव वालों ने अंतिम दर्शन के लिए आखरी बार लखन लाल साहू का चेहरा देखना चाहा तब पता चला कि शव मृतक लखनलाल का नहीं बल्कि किसी और का था, यह पता चलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर गांव वालों में काफी आक्रोश नजर आया। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की लापरवाही करने वाले अस्पताल को शासन के द्वारा तत्काल सील कर देना चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net