PM मोदी
PM मोदी को 12 विपक्षी दलों ने लिखा पत्र, कोरोना से निपटने दिए ये 9 सुझाव

टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अपने-अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं अब इस बीच 12 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखते हुए कोरोना से निपटने के लिए 9 सुझाव दिए हैं।

इस पत्र में सोनिया गांधी(कांग्रेस), एचडी देवगौड़ा(जेडी-एस), शरद पवार(एनसीपी), उद्धव ठाकरे(शिवसेना), ममता बनर्जी(टीएमसी), एमके स्टालिन(डीएमके), हेमंत सोरेन(जेएमएम), अखिलेश यादव(सपा), फारूक अब्दुल्ला(जेकेपीए), तेजस्वी यादव(आरजेडी), डी राजा(सीपीआई) और सीताराम येचुरी(सीपीआई-एम) ने हस्ताक्षर किए हैं।

विपक्षी दलों द्वारा लिखे इस पत्र में 9 सुझाव इस प्रकार हैं-

1.घरेलू स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए
2.जरूरतमंदों  को अनाज दिया जाए
3.सभी उपलब्ध वैक्सीन को एकत्र किया जाए
4.सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोका जाए
5.नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए
6.टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का आवंटन हो
7.सभी बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएं
8. कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द किया जाए
9. पीएम केयर जैसे फंड और सभी प्राइवेट फंड में जमा पैसे का उपयोग ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए किया जाए

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर