लखनऊ। देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। महामारी की वजह से कई लोगों के रिस्तेदार की जान चली गई तो कई अनाथ हो गए।

इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है की यूपी में कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी यूपी सरकार उठाएगी। इस बारे में सीएम ने महिला बाल विकास विभाग को तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।

यूपी में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

यूपी सरकार के मुताबिक वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 36 हजार 342 है। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 8,727 मामले आए हैं। जबकि 21,108 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर