Big Breaking: टूल किट मामला, कल रमन सिंह देंगे गिरफ्तारी, नवतपा से पहले गरमाया छत्तीसगढ़ का सियासी पारा
Big Breaking: टूल किट मामला, कल रमन सिंह देंगे गिरफ्तारी, नवतपा से पहले गरमाया छत्तीसगढ़ का सियासी पारा

रायपुर। कोरोना टूलकिट (Toolkit Case) में मामले में खबर है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) सोमवार को गिरफ्तारी देने थाने जाएंगे। डॉ रमन सुबह 10 बजे राजधानी के सिविल लाइन थाने पहुंचेंगे। साथ में बीजेपी के अन्य नेता और विधायक भी गिरफ्तारी देने जाएंगे।

बता दें कि 18 मई को सिविल लाइन थाने में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने डॉ रमन सिंह, संबित पात्रा और अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया किया था।

इस मामले में रायपुर पुलिस डॉ रमन सिंह से 24 मई को उनके घर जाकर पूछताछ करने जाने वाली थी लेकिन उससे पहले डॉ रमन सिंह खुद गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाने पहुंचेंगे। इसके साथ ही टूल किट मामले में प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आ गई है। खबर है कि कल ही पूरे प्रदेश में भाजपा नेता अपनी गिरफ्तारी देने थाने की ओर कूच करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…