सोनिया गांधी

टीआरपी डेस्क। राजस्थान और पंजाब में गहराते राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक 24 जून, 2021 यानी गुरुवार को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में एआइसीसी (All India Congress Committee) के जनरल सेक्रेटरी, राज्यों के प्रभारी और पीसीसी (Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान हालिया राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि दरअसल, अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है। पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के गुट के बीच तलवारें खींच गई है। आलाकमान ने दोनों के झगड़े को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है।

ठीक ऐसे ही हालात राजस्थान में भी हैं। वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। मंत्रिमंडल में विस्तार न होने से सचिन पायलट नाराज बताए जा रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर