छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तक छपाई में SCAM का मामला पहुंचा EOW, भाजपा नेताओं ने दर्ज कराई शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तक छपाई में बड़ी अनियमितता उजागर होने के बाद अब मामले की शिकायत EOW तक पहुंच गई हैं। भाजपा नेताओं ने आज ACB/EOW दफ्तर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीँ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

बता दें कि द रूरल प्रेस (TRP) ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में पहली से 10वीं तक के बच्चों की किताब छपाई में आज तक के सबसे बड़े घोटाले का खुलासा किया था। दरअसल, प्रोग्रेसिव ऑफसेट को पुस्तक छपाई का वर्क आर्डर मिला था, लेकिन किताबों की छपाई निविदा के नियमों के विपरित मीनल पब्लिकेशन में की जा रही थी।

बता दें कि निविदा के नियमानुसार कोई भी प्रेस किसी दूसरे को काम सबलेट नही कर सकता है। प्रोग्रेसिव ऑफसेट की पुस्तकें दूसरे प्रेस में पाया जाना अपराध है। ध्यान देने वाली बात है कि ये वही प्रोग्रेसिव ऑफसेट प्रेस है, जिसका बिजली बिल 10 किलो वाट का है जबकि प्रिंटिंग के लिए लाइट 40 से 50 किलो वाट का कनेक्शन का होना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर