टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। यामी को FEMA (Foreign Exchange Management Act ) से संबंधित उल्लंघन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच मुंबई में ईडी के जोन 2 द्वारा की जा रही है। एक्ट्रेस को यह दूसरा समन जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: Good News : डीएनए आधारित Zydus Cadila का टीका बच्चों पर है कारगर, सरकार की मंजूरी का इंतजार
यामी को 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। जानकांरी अनुसार, यामी के निजी बैंक खाते में विदेशी मुद्रा लेनदेन शामिल है। जिसके बारे में कथित तौर पर उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। जिसमें कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई हैं और प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि बैंक खाते यामी गौतम से जुड़े हुए हैं। जिसके बाद समन जारी किया गया।
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) summons actor Yami Gautam, asking her to appear before them next week to record her statement in connection with alleged irregularities under FEMA (Foreign Exchange Management Act).
(File photo) pic.twitter.com/orR0zzk2nn
— ANI (@ANI) July 2, 2021
फिल्म निर्देशक आदित्य संग रचाई शादी
बता दें, यामी गौतम एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग शादी रचाई हैं। उन्होंने एक निजी समारोह में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है। बता दें, 32 साल की यामी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह उरी, काबिल, सनम रे, गिन्नी वेड्स सनी, विक्की डोनर, बाला, बदलापुर, टोटल सियापा जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके हाथ में कई ऑफर हैं।
वह अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं में दिखेंगी। यामी ने फिल्म में एक सिपाही ज्योति देसवाल की भूमिका निभाई है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इसके अलावा वो सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म भूत पुलिस में भी नजर आएंगी। वो A Thursday नाम की फिल्म में भी दिखेंगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…