टीआरपी डेस्क। मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग के मामले में रायबरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तबरेज पर हमले की कहानी को फर्जी करार दिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: Good News : डीएनए आधारित Zydus Cadila का टीका बच्चों पर है कारगर, सरकार की मंजूरी का इंतजार
पुलिस ने जारी किया दो वीडियो
बता दें, रायबरेली पुलिस ने दो वीडियो जारी किया है। जिसमें सीसीटीवी में बकायदा पूरा मामला कैद हुआ है कि कैसे मुनव्वर राना का बेटा रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है। गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा करता है, खुद भी गाड़ी में बैठा रहता है। कुछ देर बाद 2-3 शूटर वहां पहुंचते हैं, गाड़ी का मुआयना कर पेट्रोल पंप के गेट पर फायरिंग कर भाग जाते हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि तबरेज ने उन्हें आराम से जाने दिया। अगर वो चाहता तो तुरंत गाड़ी आगे बढ़ाकर टक्कर मार देता।
यह भी पढ़े: Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
पुलिस ने मुनव्वर राना के घर पर की छापेमारी
सीसीटीवी से खुलासे के बाद रायबरेली पुलिस गुरुवार को आधी रात शायर के लखनऊ और रायबरेली स्थित घर पर छापेमारी की। हालांकि, तबरेज नहीं मिला। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे सभी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है। इस मामले में मुनव्वर राना के बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
पुलिस का कहना है कि रायबरेली के ओम क्लार्क होटल में घटना से पहले मुनव्वर राना के बेटे ने शूटरों के साथ ढाई घंटे तक मीटिंग की थी। रात 12:00 बजे से 2:30 बजे तक तबरेज शूटरों के साथ होटल में मौजूद था। इस मामले में रायबरेली पुलिस ने हलीम, सुल्तान, सतेंद्र तिवारी और शुभम सरकार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: सावधान! खतरे में है आपकी प्राइवेसी, ओके नहीं है OK Google, गूगल के कर्मचारी सुनते हैं आपकी बातें
बाइक सवार शूटरों में दोनों शूटर रायबरेली में होर्डिंग का काम करने वाले लड़के हैं। यह कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि तबरेज ने चचेरे भाइयों के हिस्से की जमीन 85 लाख रुपये में बेच दी थी। इस जमीन सौदे पर चचेरे भाइयों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद तबरेज पर पैसा वापस करने का दबाव था।
जानें क्या है पूरा मामला ?
दरअसल मुनव्वर और उनके भाइयों के बीच 8 करोड़ की कीमत वाली पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 28 जून को तबरेज पर रायबरेली के त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने तबरेज की कार पर फायरिंग की। तबरेज का कहना है कि जब तक उसने अपनी लाइसेंसी गन निकाली तब तक दोनों भाग खड़े हुए। इस मामले में तबरेज ने सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की। पुलिस इसी आधार पर इसे फर्जी हमला बता रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…