नई दिल्ली। सरकार ने आयकर दाताओं की सहूलियत के लिए नया आयकर पोर्टल बनाया है जो 7 जून को लॉन्च तो हो गया लेकिन, तकनीकी खामियों से भरा पड़ा है। इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि जब पुराना पोर्टल वर्षों से सही काम कर रहा था तो 4200 करोड़ खर्च कर नया बनाने की क्या जरूरत थी।

दरअसल लोकसभा सदस्य थरूर की अगुआई वाली कांग्रेस की इकाई ‘अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस’ से जुड़े कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने उन्हें सूचित किया कि आयकर पोर्टल में किए गए बदलाव के कारण कई खामियां पैदा हो गई हैं और लॉग-इन होने में भी सामान्य से अधिक समय लगता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए पोर्टल के लगभग सभी फीचर्स कहीं न कहीं अटकते हैं जिससे आईटीआर दाखिल करने में, विदेशी प्राप्तियों वाले 15 सीए तथा 15 सीबी फार्म भरने में, अपीलों के लिए आंकड़े तैयार करने में बाधा आती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…