रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर 15 अगस्त 2021 को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आम नागरिक भी सम्मिलित हो सकेंगे।

इस तरह समझे सारी व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान सुगम, सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाई गई है। लाल कार पास धारी वाहन चालक अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक -कुंदन पैलेस से टर्न होकर- पुलिस कैंटीन- एमटी वर्कशॉप गेट्स से रेडियो ऑफिस होकर सीधे पुलिस ऑफिसर मेंस स्थित पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे।
हरा कार पास धारी वाहन चालक अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक होकर कुंदन पैलेस के पहले सेंट पॉल स्कूल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
इस तरह रहेगी डायवर्सन व्यवस्था
महिला थाना चौक पीडब्ल्यूडी चौक एवं पेंशन बाड़ा चौक की ओर से पुलिस लाइन की ओर आवागमन करने वाले सामान्य वाहन चालको के लिए 15 अगस्त प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक आवागमन करना प्रतिबंधित रहेगा, अतः उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।