नगरनार संयंत्र का निजीकरण नहीं करने की उठी मांग, विधायकों की समिति के दौरे में स्थानीय लोगों ने उठाया मुद्दा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के विधायकों की सार्वजनिक उपक्रम समिति राज्य में स्थापित संयंत्रों के दौरे पर निकली है। इसी कड़ी में दल ने नगरनार के स्टील प्लांट का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं गिनाईं और इस प्लांट का निजीकरण नहीं किए जाने की मांग भी उठाई।

भूविस्थापितों ने नौकरी का उठाया मुद्दा

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण की अध्यक्षता में गठित इस दल में मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, लखेश्वर बघेल सहित अन्य विधायक शामिल हैं। TRP न्यूज़ से चर्चा में सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि लम्बे समय से सार्वजानिक उपक्रम समिति का दौरा नहीं हुआ है। नगरनार संयंत्र के दौरे के समय कर्मचारी संगठनों के अलावा स्थानीय लोगों और भूविस्थापितों से उनकी मुलाकात हुई। कुछ भूविस्थापितों ने बताया कि उन्हें प्रबंधन द्वारा नौकरी नहीं दी जा रही है। वहीं संगठनों से जुड़े लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नगरनार संयंत्र का विनिवेशीकरण नहीं किए जाने की मांग उठाई।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के विनिवेशीकरण वाले संयंत्रों की सूची में नगरनार स्टील प्लांट का नाम भी शामिल है। पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि वे इस प्लांट को नहीं बिकने देंगे, भले ही राज्य सरकार इस संयत्र को खरीदकर क्यों न चलना पड़े।

दल केे अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उनकी प्रबंधन के साथ भी बैठक हुई, इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से कह भी दिया है कि इस प्लांट को बेचा नहीं जा सकता क्योंकि राज्य सरकार ने इसकी जमीन प्लांट के लिए दी है, जिसे बेचा नहीं जा सकता।

इससे पूर्व यह दल बैलाडीला के दौरे पर भी गया और वहां का जायजा भी लिया। वहीं दो दिन पहले इस दल ने धमतरी में बांधों का हाल भी जाना। जल संसाधन विभाग ने इस दल को बताया की इस जिले में कम बारिश के चलते बांधों में केवल दो सप्ताह का पानी ही मौजूद है। फ़िलहाल हो रही बारिश से किसानों की खेती के लायक काम हो जा रहा है।

विधायकों की यह समिति संयंत्रों के दौरे की प्रमुख बातों को विधानसभा के पटल पर भी रखेगी, ताकि सरकार संबंधित मुद्दों को लेकर अपनी तरफ से कोई पहल कर सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर