टीआरपी डेस्क। राहुल गांधी को सीतापुर जाने की इजाजत मिल गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में अधिकारियों ने ये फैसला लिया है। राहुल गांधी को उनके साथ 3 लोगों को ले जाने की इजाजत मिली है। राहुल कुछ ही देर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं।

वहीं, प्रशासन शाम तक प्रियंका गांधी को रिहा कर सकता है। इसके बाद वह लखीमपुर भी जा सकती हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीतापुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ की फ्लाइट में बैठ गए हैं। जबकि सचिन पायलट सड़क के रास्ते सीतापुर के लिए रवाना हुए हुए हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और आशीष के पिता अजय मिश्र को भी दिल्ली तलब किया गया है। वह नॉर्थ ब्लॉक दिल्ली पहुंच भी गए हैं। हालांकि, अजय मिश्र ने कहा है कि वे निजी काम से दिल्ली जा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…