टीआरपी डेस्क। वॉट्सएप को दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप कहा जा सकता है, वहीं लगातार WhatsApp में हैक होने की घटनाएं आम बात होती जा रही है। हैकर्स आसानी से अकाउंट को हैक कर लेते है। इसके बावजूद पिछले कुछ समय से वॉट्सएप ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए कई सारे नये फीचर्स और अपडेट्स जारी कर रहा है जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही वॉट्सएप स्टेटस से जुड़ा एक ऐसा अपडेट जारी किया जाने वाला है जिसके बारे में सुनकर यूजर्स खुशी से झूम उठेंगे।

इस तरह चेक करें अकाउंट हैक हैं या नहीं
अगर आपका वॉट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है तो आप कुछ बारीकियों पर नजर रखकर इसके बारे में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने वॉट्सएप मैसेज को ओपन नहीं करना है। मैसेज आने दीजिए और इसे ओपन किए हुए ही रीड हो जा रहे हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि ऐप हैक हो चुका है। दरअसल हैकर्स आपके मैसेज पढ़ते जाते हैं। और आप रीड मैसेज देखकर समझ सकते हैं कि ऐप हैक हुआ है या नहीं।
वॉट्सएप को हैकर्स से बचाने के लिए आप अपने अकाउंट को सबसे पहले डिलीट कर दें। और फिर इसे दोबारा से इनस्टॉल करके चलाएं और कोशिश करें कि ऐप लॉक का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपका स्मार्टफोन किसी दूसरे व्यक्ति के पास होने के बावजूद भी कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसा करने के बाद आप अपने वॉट्सएप अकाउंट को दोबारा से सेफ भी बना सकते हैं
यूजर्स को इस नये फीचर का इंतजार
WABetaInfo की एक रिपोर्ट का यह कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे आप एप पर स्टेटस लगाने में अगर कोई गलती कर देते हैं तो आपके पास स्टेटस को तुरंत डिलीट करने का ऑप्शन होगा। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप स्टेटस के लिए एक ‘अन्डू’ बटन दिया जाएगा जिससे आप तुरंत ही गलत स्टेटस या फिर गलती से लगे स्टेटस को रिमूव कर पाएंगे।
फिलहाल फीचर क्या था
आपको बता दें कि अभी भी आप अपने लगाए हुए स्टेटस को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको स्टेटस के कॉलम में जाकर उसे सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद ही आप इसे डिलीट कर पाएंगे। इस प्रक्रिया में काफी टाइम लगता है और ऐसा संभव है। कि आप जिन लोगों से अपने स्टेटस को बचाने की कोशिश कर रहे हैं या फिर अपने गलत स्टेटस को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, वो उतनी देर में स्टेटस को देख लें।
आपको बता दें कि इस फीचर को अब तक जारी नहीं किया गया है और फिलहाल इसे वॉट्सएप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.21.22.6 पर टेस्ट किया जा रहा है। जब इसकी टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, इसे जारी कर दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….