CG Breaking: Police arrested the accused who killed the couple, so many people together had executed the crime
CG Breaking : दंपति को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इतने लोगों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

दंतेवाड़ा। जिले के मुरकी गांव दस दिनों पहले पति और पत्नी की धारदार हथियार से हत्याकर लाश को नाले के पास फेंक दिया गया था। दंतेवाड़ा पुलिस को गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी मिली है। इस हत्याकांड में कुल 10 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुरकी गांव निवासीयों (सभी आरोपियों) ने 17 अक्टूबर को गांव के डबरी के पास कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर हत्या कर दंपति रामा ओयाम (55) और उसकी पत्नी मासे ओयाम (45) की खून से सनी लाश को नाले के पास फेक दिया था। परिजनों ने मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।

यह थी हत्या की वजह

वहीं इस मामले में दंतेवाड़ा पुलिस जांच में जुटी आखिर में 10 दिनों बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ किया गया जिससे ये जानकारी मिली की उन्होंने वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि मृतकों में शामिल अधेड़ ने एक कार्यक्रम के दौरान टंगिया लेकर उन्हें दौड़ाया था। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने मौका तलाशा और दंपति की कुल्हाड़ी और चाकू मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मुरकी का है।

पुलिस ने संदेह को आधार बनाकर गांव के 10 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। और जब सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 16 अक्टूबर मृतक से विवाद हुआ था। इस दिन गांव में नवाखाई त्योहार मनाया जा रहा था। उस दौरान गांव के लोग नाच, गाना में व्यस्त थे। सभी नाचते-गाते राम ओयाम के घर गए थे। तभी रामा ने ग्रामीणों को टंगिया लेकर मारने के लिए दौड़ाया था।

इस तरह बनाई थी हत्या की योजना

आरोपियों ने 17 अक्टूबर को वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब रामा ओयाम और उसकी पत्नी मासे गांव से पटेलपारा की ओर जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे वहां पर पहले से ही मौजूद थे। मौका लगते ही सभी ने मिलकर पहले रामा की हत्या की। उसकी बीवी भी साथ थी इसलिए उसे भी मार डाला था। सभी ने मिलकर पहले दोनों पर टंगिया से वार किया था। फिर चाकू से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी थी।

इन सभी आरोपीयों को किया गिरफ्तार

दंपती की हत्या में मुरकी के रहने वाले सोमारू मंडावी, रमेश मंडावी, सुरेश ओयाम, लक्ष्मण ओयाम, सुखनाथ कोहरामी, फागु कोर्राम, जयराम मुचाकी, पांडू उर्फ माहरु, सुखराम मिडियामी व जोगा शामिल थे। पुलिस के सामने सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.