बड़ी खबरः यहां लॉकडाउन लगाने पर आ सकता है अंतिम फैसला, 20,000 के पार पहुंचे डेली कोविड केस

टीआरपी डेस्क। कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को पाबंदियों में और छूट देने का फैसला लिया है। दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से कोरोना पाबंदियों में छूट से जुड़ी घोषणा में कहा गया कि सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स अब अपनी 100% सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगे।

अभी तक इन्हें 50% सीटिंग क्षमता के साथ चलाने की इजाजत थी। दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट 1 नवंबर से जारी होगी। पाबंदियों में छूट के तहत दिल्ली में अब शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं। अभी तक शादी समारोहों में 100 लोगों के ही शामिल होने की इजाज़त थी। वहीं, अंतिम संस्कार में भी अब 200 लोग शामिल हो सकेंगे। यहां, अभी तक 100 लोगों के शामिल होने की इजाज़त थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर