रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे का सामान परोसने वाले हुक्का बारों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर चोरी छिपे हुक्का पिलाने वालों के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वालों को पुलिस पकड़ रही है।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गेट सोशल रेस्टोरेंट पर छापा मारा। यहां पर संचालक पिंटू सागर निवासी आनंद नगर पहलवान बाड़ा थाना सिविल लाइन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार नग हुक्का पाट, चिलम, पाईप सेट एवं निकोटिन युक्त 6 नग तम्बाकू फ्लेवर जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ कोटपा एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।
बता दें कि सीएम ने पुलिस को निर्देशित किया है कि प्रदेश में कहीं भी हुक्का बार का संचालन नहीं होना चाहिए। जिसके बाद पुलिस लगातार हुक्का बारों पर छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…