टीआरपी डेस्क। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एकबार फिर आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाया है।श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर फायरिंग की। उन्होंने श्रीनगर के जीवान इलाके में सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन पर हमला किया।

इस हमले में 14 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें 3 की स्थिति गंभीर है। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया गया है कि आतंकियों ने जवानों पर उस समय हमला किया जब वे बस से यात्रा कर रह रहे थे। दहशतगर्दों ने चलती बस पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते 14 जवान घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…