टीआरपी डेस्क। केरल में पिछले 12 घंटों के अंदर दो बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई, जिसके बाद आलप्पुडा में धारा 144 लगा दी गई है। BJP ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले कल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता शान की हत्या कर दी गई थी। इन दोनों हत्याओं को लेकर केरल में बवाल हो रहा है।

कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। उनके घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर हत्या को अंजाम दिया। आलप्पुडा में कल SDPI के नेता की हत्या कर दी गई थी। SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। इन दो हत्याओं के बाद आलप्पुडा में धारा 144 लगा दी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…